हिंदू मंदिर के बाहर खालिस्तानियों के साथ प्रदर्शन करने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड

बता दें कि निलंबित पुलिस कर्मी हरिंदर सोही पील रीजनल पुलिस में सार्जेंट के पद पर तैनात था। 

Nov 5, 2024 - 12:05
 21
हिंदू मंदिर के बाहर खालिस्तानियों के साथ प्रदर्शन करने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड

कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर के बाहर खालिस्तानियों के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। पील रीजनल पुलिस के अधिकारियों के हवाले से सीबीसी (कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन) ने अपनी रिपोर्ट में इसका दावा करते हुए कहा कि पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि 'हमने इंटरनेट पर वायरल उस वीडियो पर संज्ञान लिया है, जिसमें एक ऑफ-ड्यूटी पुलिसकर्मी हरिंदर सोही को निलंबित कर दिया है। 

पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि हरिंदर सोही को हिंदू सभा मंदिर के बाहर हुए प्रदर्शन में भाग लेते हुए देखा गया है साथ ही वीडियो में वह खालिस्तानी झंडा पकड़े दिखाई दे रहा है जिसके बाद उसे कम्युनिटी सेफ्टी एंड पुलिसिंग एक्ट के उल्लंघन का दोषी करार देते हुए निलंबित किया गया है। 

बता दें कि निलंबित पुलिस कर्मी हरिंदर सोही पील रीजनल पुलिस में सार्जेंट के पद पर तैनात था। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow