मंत्री विपुल गोयल ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कार्य को पूरा करने से पहले उसका फुल प्रूफ प्लान बनाएं

उन्होंने कहा कि प्रदेश में समय पर हवाई सेवाओं का और अधिक विस्तार हो और प्रदेशवासियों को बेहतर हवाई यात्रा सुविधा अपने निकट उपलब्ध हो सके,  यही प्रदेश सरकार का उद्देश्य है। गोयल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। 

Nov 5, 2024 - 11:34
 9
मंत्री विपुल गोयल ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कार्य को पूरा करने से पहले उसका फुल प्रूफ प्लान बनाएं
Advertisement
Advertisement

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करें और तय समय में काम पूरा करने में कोई परेशानी न आए, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर भी विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समय पर हवाई सेवाओं का और अधिक विस्तार हो और प्रदेशवासियों को बेहतर हवाई यात्रा सुविधा अपने निकट उपलब्ध हो सके,  यही प्रदेश सरकार का उद्देश्य है। गोयल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। 

पैराजंपिंग और एयरो स्पोर्ट्स को दिया जाए बढ़ावा

इस अवसर पर विपुल गोयल ने अधिकारियों से कहा कि कोई भी कार्य को पूरा करने से पहले उसका फुल प्रूफ प्लान बनाएं, ताकि भविष्य में किसी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि हमें प्रदेश में पैराजंपिंग और एयरो स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने जैसी योजनाओं पर काम करना चाहिए और फ्लाइंग क्लब की संख्या में और बढ़ोतरी पर भी विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि किसी भी एयरपोर्ट या पट्टी पर कोई विशेष कार्य के लिए जगह चिन्हित करने के साथ-साथ उद्देशय की पूर्ति हो, इसे भी कार्य योजना में शामिल करना चाहिए, ताकि उस जगह का सदुपयोग हो। बैठक में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने पीपीटी के माध्यम से हिसार, अम्बाला, भिवानी, करनाल, नारनौल आदि एयरपोर्ट/हवाई पट्टी से संबंधित योजनाओं पर नागरिक उड्डयन मंत्री को विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  सुधीर राजपाल, एडवाइजर शेखर विद्यार्थी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow