ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां की मुश्किल बढ़ीं, पिस्तौल लहराते हुए वीडियो वायरल, मामला दर्ज

महाराष्ट्र की ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही है। अब आईएएस की मां के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज होने का मामला सामने आया है।

Jul 13, 2024 - 12:00
 18
ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां की मुश्किल बढ़ीं, पिस्तौल लहराते हुए वीडियो वायरल, मामला दर्ज
ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां की मुश्किल बढ़ीं, पिस्तौल लहराते हुए वीडियो वायरल, मामला दर्ज

महाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही है। ऑडी कार पर लाल बत्ती लगाकर घूमने और अपर कलेक्टर के ऑफिस पर कब्जा करने जैसे विवादों में घिरी पूजा के खिलाफ सरकारी जांच शुरू हो गई है। इसके बाद अब पूजा की मां मनोरमा खेडकर और पूर्व IAS पिता दिलीप खेडकर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हो गया है। मनोराम और दिलीप समेत 5 लोगों के खिलाफ पुणे रूरल पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें उन सभी पर एक किसान को धमकी देकर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया गया है।

2023 का वीडियो हो रहा है वायरल

 मनोरमा खेडकर के खिलाफ यह FIR उस वायरल वीडियो के बाद हुई है, जिसमें वो हवा में पिस्टल लहराते हुए दिख रही हैं। यह वीडियो साल 2023 में किसानों की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश का बताया जा रहा है। शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 323, 506, 504, 143, 144, 147, 148 और 149 के साथ ही आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow