गोशाला बनाने के लिए जमीन पट्टे पर देगी सरकार, मंत्रिमंडल की बैठक में लगी मुहर

Jul 13, 2024 - 11:55
Jul 13, 2024 - 13:50
 33
गोशाला बनाने के लिए जमीन पट्टे पर देगी सरकार, मंत्रिमंडल की बैठक में लगी मुहर
गोशाला बनाने के लिए जमीन पट्टे पर देगी सरकार, मंत्रिमंडल की बैठक में लगी मुहर

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:

बेसहारा गोवंश को आश्रय देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नायब सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ग्राम पंचायत रंगला खंड तावडू जिला नूंह की 7 एकड़ 4 कनाल 7 मरला भूमि मातृधारा गोवंश रक्षण एवं संवर्धन ट्रस्ट को 1000-1500 पशुओं की गोशाला बनाने के लिए 20 वर्ष के लिए पट्टे पर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

तय नियम के तहत संबंधित सरपंच और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी गोशाला की प्रबंध समिति या गोशाला के मामलों की देखभाल के लिए गठित किसी समिति के पदेन सदस्य होंगे। वे ये सुनिश्चित करेंगे कि पट्टे के नियमों और शर्तों का पूरी तरह से पालन किया जाए।

बता दें कि यह सरकार की नई नीति के तहत किया गया है, जिसके तहत पंचायतों की गो चरांद/अन्य शामलात भूमि का उपयोग नई गोशालाओं के निर्माण के लिए किया जा सकेगा, ताकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आवारा पशुओं की देखभाल की जा सके। इससे शहरों में आवारा पशुओं का बेहतर प्रबंधन भी हो सकेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow