जालंधर में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूटपाट के आरोपी को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार हुए आरोपी के पास से पुलिस ने पिस्टल पाइंट 32 बोर, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है
जालंधर की शाहकोट पुलिस टीम और अपराधी के बीच देर रात मुठभेड़ हुई, इस दौरान लूट, नकली करेंसी चलाने और छीनाझपटी की घटनाओं में शामिल अपराधी गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया।
आरोपी की पहचान जोरा सिंह के तौर पर हुई है, पुलिस ने उसके कब्जे से पिस्टल पाइंट 32 बोर, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है।
बता दें कि आरोपी कुछ दिन पहले हुई लूट की वारदात में शामिल था, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस को आरोपी के बारे में खुफिया जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने इनकी घेराबंदी की योजना बनाई और एनकाउंटर कर उसको गिरफ्तार किया।
What's Your Reaction?