UN में भारत ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा- भारत-पाकिस्तान के बीच तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं
हम न ही परमाणु ब्लैकमेल की आड़ में आतंकवाद को बढ़ावा देने की अनुमति देंगे न ही धमकियों से डरेंगे- भारत
संयुक्त राष्ट्र (UN) में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के भाषण का भारत ने करारा जवाब दिया है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में प्रिंसिपल सेकेट्री पेटल गहलोत ने कहा किजहां तक आतंकवाद का सवाल है, भारत पहले ही ये साफ कर चुका है कि आतंकवादियों और उनके प्रायोजकों के बीच कोई भेद नहीं किया जाएगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि हम न ही परमाणु ब्लैकमेल की आड़ में आतंकवाद को बढ़ावा देने की अनुमति देंगे न ही धमकियों से डरेंगे, उन्होंने पाकिस्तान को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शांति स्थापित करनी है तो पाकिस्तान सबसे पहले पाकिस्तान में चल रहे आतंकी शिविरों को बंद करे।
What's Your Reaction?