PM मोदी ने “मन की बात” में कही 8 बड़ी बातें, जो हर देशवासी को जाननी चाहिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के नवंबर एपीसोड में देश की उपलब्धियों, युवाओं की भावना और भारत की बदलती छवि पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के नवंबर एपीसोड में देश की उपलब्धियों, युवाओं की भावना और भारत की बदलती छवि पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि “आज का भारत आत्मविश्वास, करुणा और रचनात्मकता के साथ नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है।”
ISRO की ड्रोन प्रतियोगिता में दिखी युवा शक्ति
PM मोदी ने ISRO की ड्रोन प्रतियोगिता का जिक्र करते हुए कहा कि भारत के Genz युवाओं में नवाचार और जिद का अद्भुत संगम दिख रहा है। “इस प्रतियोगिता में पुणे की एक टीम ने मंगल ग्रह जैसी परिस्थितियों में ड्रोन उड़ाने की चुनौती स्वीकार की। उनका ड्रोन कई बार गिरा, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं छोड़ी। जिसके कारण सफलता ने उनका साथ दिया। यह सिर्फ एक उड़ान नहीं थी, बल्कि यह भारत की युवा पीढ़ी के जज्बे और नवाचार की उड़ान थी।”
‘रामबन सुलाई हनी’ बनी पहचान
प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में पाई जाने वाली ‘सुलाई’ वन तुलसी और उससे बनने वाले सफेद शहद की चर्चा की। उन्होंने कहा “यह शहद अपनी अनोखी गुणवत्ता और स्वाद के कारण अब GI टैग प्राप्त कर चुका है। ‘रामबन सुलाई हनी’ आज जम्मू-कश्मीर की नई पहचान बन गया है।” उन्होंने दक्षिण कन्नड़ के किसानों की संस्था ‘ग्रामजन्य’ का भी जिक्र किया, जो स्थानीय वनस्पतियों से शहद उत्पादन को नई दिशा दे रही है।
कृषि क्षेत्र में रिकॉर्ड उत्पादन
PM मोदी ने कहा कि भारत ने इस साल 357 मिलियन टन खाद्यान्न उत्पादन का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है। “पिछले दस वर्षों में देश का खाद्यान्न उत्पादन 100 मिलियन टन बढ़ा है। यह भारत के किसानों की मेहनत और देश की खाद्य सुरक्षा का प्रमाण है।”
उत्तराखंड बना नया विंटर टूरिज्म हब
प्रधानमंत्री ने कहा कि औली, मुनस्यारी, चोपटा और डेयारा जैसी जगहें अब सर्दियों के प्रमुख पर्यटन स्थलों के रूप में उभर रही हैं। उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ में हाल ही में 14,500 फुट की ऊंचाई पर हाई-एल्टीट्यूड अल्ट्रा रन मैराथन का आयोजन हुआ, जिसमें देश के 18 राज्यों से 750 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया।“इतनी ऊंचाई पर दौड़ना साहस की मिसाल है। यह आयोजन न केवल खेल प्रेमियों के लिए प्रेरणा बना।
नौसेना में शामिल हुआ INS ‘माहे’
PM मोदी ने भारतीय नौसेना में हाल ही में शामिल किए गए INS माहे की सराहना की। “यह पूरी तरह स्वदेशी डिजाइन का जहाज है, जो हमारी नौसेना की ताकत और आत्मनिर्भर भारत की भावना को प्रदर्शित करता है।” उन्होंने कहा कि यह जहाज देश की समुद्री सुरक्षा को और मजबूती देगा।
काशी-तमिल संगमम का चौथा संस्करण
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2 दिसंबर से काशी के नमो घाट पर चौथा काशी-तमिल संगमम शुरू हो रहा है। इस वर्ष की थीम है ‘Learn Tamil- तमिल सीखें, तमिल को जानें’। “यह आयोजन दो प्राचीन सभ्यताओं के बीच भाषा, संस्कृति और भावनात्मक एकता को मजबूत करने का प्रतीक है।”
मानवता की मिसाल महाराजा दिग्विजय सिंहजी
PM मोदी ने दूसरे विश्व युद्ध का उदाहरण देते हुए कहा “जब पूरी दुनिया भय और अनिश्चितता में थी, तब गुजरात के नवानगर के महाराजा दिग्विजय सिंहजी ने हजारों बच्चों को अपने राज्य में आश्रय दिया। यह मानवता की सबसे बड़ी मिसालों में से एक है।”
महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास
प्रधानमंत्री ने भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी। “हमारी बेटियों ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा। उनका यह प्रदर्शन हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है।”
What's Your Reaction?