पंजाबी सिंगर मूसेवाला के हत्यारे के भाई की हुई हत्या, बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी
इस वारदात की जिम्मेदारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बंबीहा गैंग ने ली है, हत्या का कारण जग्गू भगवानपुरिया का साथ देना बताया है।

अमृतसर में शनिवार को दिनदहाड़े एक 28 वर्षीय युवक जुगराज सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जानकारी के मुताबिक मरने वाला युवक पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को मारने वाले शूटर जगरूप सिंह उर्फ रूपा का भाई था।
हमलावरों ने खुलेआम वारदात को अंजाम दिया, जो पास के सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई। पुलिस के मुताबिक, थाना मेहता के अंतर्गत गांव चन्ननके में बाइक पर सवार होकर आए 3 अज्ञात युवकों ने जुगराज सिंह पर फायरिंग कर दी।
उन्होंने बेहद नजदीक से जुगराज सिंह पर फायरिंग की थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात की जिम्मेदारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बंबीहा गैंग ने ली है, हत्या का कारण जग्गू भगवानपुरिया का साथ देना बताया है।
What's Your Reaction?






