दिल्ली में दो स्कूल और कोर्ट को उड़ाने की धमकी, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तार
सोमवार को राजधानी के दो स्कूलों और पांच अदालतों पटियाला हाउस, साकेत और द्वारका कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। बता दें कि ईमेल आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नाम पर आई थी।
दिल्ली में एक बार फिर बम धमकी से हड़कंप मच गया है। सोमवार को राजधानी दिल्ली के दो स्कूलों और पांच अदालतों पटियाला हाउस, साकेत और द्वारका कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी मिलते ही पुलिस ने अलर्ट जारी किया और बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वॉड की टीमें तुरंत जांच में जुट गईं।
जैश-ए-मोहम्मद संगठन का मिला कनैक्शन
सूत्रों के मुताबिक, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नाम पर धमकी भरा ईमेल भेजा गया था। संदेश में दावा किया गया कि कोर्ट और स्कूलों को बम से उड़ाया जाएगा। इसके बाद पुलिस ने सभी संभावित इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। अब तक जांच में कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है, लेकिन सभी संस्थानों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ED ने की बड़ी कार्रवाई
इसी बीच, लाल किला कार विस्फोट मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार सुबह फरीदाबाद स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय और उससे जुड़े ट्रस्टों पर एक साथ छापेमारी की। एजेंसी ने दिल्ली-एनसीआर के करीब 25 परिसरों में तड़के 5:15 बजे से तलाशी शुरू की। यह कार्रवाई विश्वविद्यालय के न्यासियों और प्रवर्तकों के खिलाफ की गई है, जिन पर मामले में मुख्य भूमिका निभाने का आरोप है।
शक के घेरे में आई अल फलाह ट्रस्ट
ED की टीमें दिल्ली के ओखला स्थित एक कार्यालय पर भी पुलिस और अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा में पहुंचीं। 10 नवंबर को लाल किला क्षेत्र में हुए विस्फोट में 15 लोगों की मौत हुई थी। जांच में अल फलाह यूनिवर्सिटी और कश्मीर से जुड़े कुछ डॉक्टरों की भूमिका पर भी सवाल उठे हैं। ED अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी वित्तीय अनियमितताओं, फर्जी कंपनियों और हवाला नेटवर्क के जरिए धन शोधन की जांच का हिस्सा है। ट्रस्ट और इससे संबंधित संस्थाओं की गतिविधियों की गहराई से जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?