1 दिसंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, 'SIR' के मुद्दे पर हंगामे के आसार
सत्र में सरकार की ओर से 129वां, 130वां संशोधन बिल, जन विश्वास बिल, इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बिल समेत कई बिल पास कराने की कोशिश रहेगी।
संसद के शीतकालीन सत्र का ऐलान हो गया है, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर सत्र की तारीखों की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से शुरू होगा और 19 दिसंबर तक चलेगा।
मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सरकार के शीतकालीन सत्र के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, 19 दिनों के इस सत्र में 12 बैठकें होंगी जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी, तो वहीं 12 राज्यों में हो रहे SIR को लेकर हंगामे के आसार हैं।
इस शीतकालीन सत्र में सरकार की ओर से 129वां, 130वां संशोधन बिल, जन विश्वास बिल, इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बिल समेत कई बिल पास कराने की कोशिश रहेगी।
What's Your Reaction?