Parliament Monsoon Session : दूसरे दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ी लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्ष सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चलने दे, सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।

सोमवार को शुरू हुए संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही लगातार दूसरे दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया। विपक्ष की ओर से बिहार में चुनाव से पहले मतदाता सूची में हो रहे बदलाव को लेकर हंगामा किया जा रहा है तो वहीं सरकार इस संवैधानिक प्रक्रिया बताते हुए इस मामले पर चर्चा करने को तैयार है।
सत्र के दूसरे दिन लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में विपक्ष के जोरदार हंगामे के बाद दोनों सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
बता दें कि विपक्ष की ओर से लगातार मांग की जा रही है कि सरकार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चर्चा कराए और इसे वापस ले। वहीं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्ष सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चलने दे, सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।
What's Your Reaction?






