लाल किले की प्राचीर से PM नरेंद्र मोदी की बड़ी घोषणा, GST की दरों में होगी कटौती

इस कदम का मुख्य उद्देश्य रोजमर्रा की उपयोग की वस्तुएं (जैसे किराना, पैकेज्ड फूड, कपड़े, घरेलू सामान आदि) को सस्ता बनाना और आम नागरिकों तथा छोटे-मझोले उद्योगों (MSMEs) के टैक्स बोझ को कम करना है।

Aug 15, 2025 - 16:01
Aug 15, 2025 - 16:01
 35
लाल किले की प्राचीर से PM नरेंद्र मोदी की बड़ी घोषणा, GST की दरों में होगी कटौती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन के दौरान देशवासियों के लिए "डबल दिवाली" का तोहफा देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि सरकार दिवाली तक "नेक्स्ट-जनरेशन GST रिफॉर्म" लागू करने जा रही है, जिसके तहत जीएसटी की दरों में कटौती की जाएगी। इस कदम का मुख्य उद्देश्य रोजमर्रा की उपयोग की वस्तुएं (जैसे किराना, पैकेज्ड फूड, कपड़े, घरेलू सामान आदि) को सस्ता बनाना और आम नागरिकों तथा छोटे-मझोले उद्योगों (MSMEs) के टैक्स बोझ को कम करना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जीएसटी दरों की समीक्षा कर दी गई है और राज्यों के साथ सलाह-मशविरा भी पूरा किया गया है। मौजूदा कई टैक्स स्लैब (5%, 12%, 18%, 28%) को तर्कसंगत बनाकर दो स्लैब में बदलने की कोशिश की जाएगी ताकि टैक्स व्यवस्था सरल बन सके। खासतौर पर 12% वाले स्लैब को खत्म कर आम उपभोक्ता वस्तुओं को 5% और 18% श्रेणी में डाला जा सकता है, जिससे उपभोक्ताओं के मासिक खर्च में कमी आएगी।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एमएसएमई सहित व्यापारियों और छोटे उद्यमों को इससे बड़ा फायदा होगा और व्यापार करने की सुगमता भी बढ़ेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे देश के लिए "डबल दिवाली" का तोहफा बताया, और इसकी घोषणा के साथ ही रोजगार योजना व अन्य आर्थिक सुधार भी घोषित किए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow