वक्फ संशोधन बिल पास होने पर PM मोदी ने 'X' पर किया खास पोस्ट
वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी.

वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी. पीएम ने लिखा कि वक्फ संशोधन विधेयक का पारित होना सामाजिक-आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और समावेशी विकास के लिए हमारी सामूहिक खोज में एक अहम पल है. इससे विशेष रूप से उन लोगों को मदद मिलेगी जो लंबे समय से हाशिये पर हैं, जिन्हें आवाज़ और अवसर दोनों से वंचित रखा गया है. आगे पीएम ने लिखा कि अब हम ऐसे युग में प्रवेश करेंगे जहां ढांचा ज्यादा आधुनिक और सामाजिक न्याय के प्रति संवेदनशील होगा. हम हर नागरिक की गरिमा को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
What's Your Reaction?






