PM मोदी पहुंचे पंजाब, बाढ़ प्रभावित इलाकों के किया हवाई सर्वेक्षण
प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों का भी हवाई सर्वेक्षण किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए पहुंचे। उन्होंने पंजाब के गुरदासपुर जिले सहित प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और बाढ़ के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की तथा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।
इस दौरान पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, केंद्रीय राज्य मंत्री रावनीत सिंह बिट्टू, पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ और अन्य वरिष्ठ नेता भी उनके साथ मौजूद रहे। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य बाढ़ प्रभावितों को समय से मदद पहुंचाना तथा केंद्र सरकार की तरफ से राहत पैकेज की उम्मीद जताना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार इस दुख की घड़ी में पूरी तरह से प्रभावितों के साथ खड़ी है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों का भी हवाई सर्वेक्षण किया।
इस दौरे में प्रधानमंत्री ने अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की ताकि राहत कार्यों को प्रभावी बनाया जा सके। गुरदासपुर और आस-पास के इलाके बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, जहां लोगों को विशेष सहायता की जरूरत है। मोदी के इस दौरे से स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि केंद्र सरकार से उन्हें पर्याप्त सहायता मिलेगी।
What's Your Reaction?