दो दिवसीय असम दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, 19 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
PM मोदी सबसे पहले दरांग जिले में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के साथ-साथ नर्सिंग कॉलेज की आधारशिला रखेंगे, इन स्वास्थ्य सेवा परियोजनाओं पर कुल मिलाकर 567 करोड़ रुपये का निवेश होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय असम दौरे पर हैं, जहां वे आज असम को करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाएं समर्पित करेंगे PM मोदी आज करीब 19 हजार रूपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और उनकी आधारशिला रखेंगे।
PM मोदी सबसे पहले दरांग जिले में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के साथ-साथ नर्सिंग कॉलेज की आधारशिला रखेंगे, इन स्वास्थ्य सेवा परियोजनाओं पर कुल मिलाकर 567 करोड़ रुपये का निवेश होगा।
इसके अलावा, 7 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नारेंगी- कुरुवा पुल और गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे इसके बाद PM गुवाहाटी से गोलाघाट जिले के नुमालीगढ़ रिफाइनरी जाएंगे।
यहां वे 5 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बने बांस आधारित इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन करेंगे और 7 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली क्रैकर यूनिट की भी आधारशिला रखेंगे।
What's Your Reaction?