बदलने वाला है PM मोदी के ऑफिस का ठिकाना, जानें कहां शिफ्ट होने जा रहा PMO…
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का पता जल्द ही बदलने वाला है। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत एक नई इंटीग्रेटेड सेक्रेटेरिएट बिल्डिंग बनाई जा रही है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी का नया ऑफिस होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय का पता जल्द ही बदलने वाला है। नए प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और इस समय अंतिम तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है। संभव है कि इसी महीने प्रधानमंत्री कार्यालय अपने नए परिसर में स्थानांतरित हो जाए।
सेवा तीर्थ परिसर में नया ठिकाना
प्रधानमंत्री कार्यालय, कैबिनेट सचिवालय और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय के लिए राजधानी के विजय चौक के पास रायसीना हिल के नीचे एक अत्याधुनिक परिसर तैयार किया गया है, जिसे सेवा तीर्थ परिसर नाम दिया गया है। इस परिसर में तीन हाईटेक इमारतें बनाई गई हैं-सेवा तीर्थ 1, सेवा तीर्थ 2 और सेवा तीर्थ 3।
सेवा तीर्थ 1 में प्रधानमंत्री कार्यालय स्थापित किया गया है, जबकि सेवा तीर्थ 2 में कैबिनेट सचिवालय पहले ही स्थानांतरित हो चुका है। वहीं, सेवा तीर्थ 3 में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय कार्य करेगा, जहां राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का कार्यालय होगा। आपको बता दें कि, सेवा तीर्थ परिसर, केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा परियोजना का हिस्सा है।
दिसंबर में दिया गया नया नाम
शुरुआत में इस नए पीएमओ परिसर को एक्जीक्यूटिव एन्क्लेव नाम दिया गया था, लेकिन दिसंबर में सरकार ने इसका नाम बदलकर सेवा तीर्थ परिसर कर दिया। इसी दौरान देशभर के राजभवनों का नाम बदलकर लोक भवन रखने का भी निर्णय लिया गया था। सेवा तीर्थ परिसर के बगल में ही नए प्रधानमंत्री आवास का निर्माण भी चल रहा है। इसके पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री का निवास वर्तमान सात लोक कल्याण मार्ग से यहां स्थानांतरित किया जाएगा।
आधुनिक सुविधाओं से लैस परिसर
सेवा तीर्थ परिसर में गणमान्य अतिथियों से मुलाकात के लिए अत्याधुनिक कक्ष बनाए गए हैं, जिनमें भारतीय संस्कृति और विरासत की झलक देखने को मिलेगी। कैबिनेट बैठकों के लिए भी विशेष रूप से डिजाइन किए गए कक्ष मौजूद हैं। नए प्रधानमंत्री कार्यालय में अधिकारियों के लिए ओपन फ्लोर व्यवस्था की गई है, जैसा कि नए कर्तव्य भवनों में अपनाया गया है।
यह भी पढ़ें : मकर संक्रांति पर हरिद्वार में कई रूट डायवर्ट, भारी वाहन पर रोक...
What's Your Reaction?