Uttarakhand : मकर संक्रांति पर हरिद्वार में कई रूट डायवर्ट, भारी वाहन पर रोक
लोहड़ी और मकर संक्रांति पर्व पर हरिद्वार में आने वाले लोगों की भीड़ और वाहनों की संख्या को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है।
लोहड़ी और मकर संक्रांति पर्व पर हरिद्वार में आने वाले लोगों की भीड़ और वाहनों की संख्या को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है। यह व्यवस्था सोमवार 12 जनवरी रात से बुधवार 14 जनवरी रात तक रहेगी। इस दौरान भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
SSP ने की लोगों से अपील
हरिद्वार के SSP ने नागरिकों से अपील की है कि वे घर से निकलने से पहले जारी ट्रैफिक प्लान जरूर देखें ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके। साथ ही, बताया कि सोमवार रात से बुधवार रात तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा। बाहर जाने वाले वाहनों के लिए डायवर्जन रूट लागू कर दिए गए हैं।
यातायात और डायवर्जन योजना इस प्रकार होगी -
- चीला मार्ग वाले रास्ते को सिर्फ ऋषिकेश से एक्जिट के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
- चण्डी चौक पर अगर यातायात का दबाव बढ़ता है, तो वन-वे लागू किया जा सकता है।
- साथ ही, टोल प्लाजा पर वाहन की एक्जिट का दबाव बढने पर नहर पट्री का इस्तेमाल किया जाएगा।
- रोड पर अगर ट्रैफिक बढ़ जाता है, तो देहरादून, ऋषिकेश जाने वाली प्राईवेट बसों को मोहण्ड वाले रूट पर डायवर्ट कर दिया जाएगा।
ललतारा पुल से शिवमूर्ति तक वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह रोक
लोहड़ी और मकर संक्रांति स्नान पर्व के दौरान ललतारा पुल से शिवमूर्ति तक सभी प्रकार के वाहनों, ऑटो, विक्रम और टैक्सी का आवागमन पूरी तरह से रोक रहेगा। हरिद्वार पुलिस ने लोगों और स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा जारी रूट व्यवस्था का पालन करें।
What's Your Reaction?