लुधियाना में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, कई राउंड चली गोलियां
उपरोक्त मामले की जानकारी देते हुए थाना डिवीजन नंबर 6 की प्रभारी कुलवंत कौर और क्राइम ब्रांच वन के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि 16 मार्च को गिल रोड पर ट्रैवल एजेंट का काम करने वाले एक व्यक्ति को एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप मैसेज

लुधियाना में देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। बीती रात थाना डिवीजन नंबर 6 और क्राइम ब्रांच की पुलिस टीमों ने एक ट्रैवल एजेंट से 50 लाख की फिरौती मांग रहे 3 अपराधियों का एनकाउंटर किया।
उपरोक्त मामले की जानकारी देते हुए थाना डिवीजन नंबर 6 की प्रभारी कुलवंत कौर और क्राइम ब्रांच वन के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि 16 मार्च को गिल रोड पर ट्रैवल एजेंट का काम करने वाले एक व्यक्ति को एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया और उस व्यक्ति ने खुद को अमेरिका में रहने वाले गैंगस्टर प्रभु दासूवाल के रूप में पेश किया, जिसके बाद उक्त गैंगस्टर ने उससे 50 लाख की फिरौती मांगी और पैसे न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
बीती रात पुलिस और अपराधियों के बीच जमकर फायरिंग हुई, जिसमें अपराधियों ने थाना प्रभारी कुलवंत कौर पर फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीनों अपराधियों का एनकाउंटर कर दिया, जिसमें तीनों अपराधी घायल हो गए, जिनकी पहचान अंकुश, मुदित और अभिजीत के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने अपराधियों से दो पिस्तौल भी बरामद की हैं।
What's Your Reaction?






