चंडीगढ़ आ रहे हैं PM मोदी, मिलेगा बड़ा गिफ्ट

प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर के लिए राजिंदरा पार्क में बने हेलीपैड का इस्तेमाल करने की योजना थी, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने इसे असुरक्षित बताते हुए खारिज कर दिया। 

Nov 25, 2024 - 13:48
 5
चंडीगढ़ आ रहे हैं PM मोदी, मिलेगा बड़ा गिफ्ट
Advertisement
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिसंबर को चंडीगढ़ स्थित पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC) का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों और सुरक्षा को लेकर चंडीगढ़ पुलिस और यूटी प्रशासन के अधिकारी बैठकें करने में व्यस्त हैं। प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर के लिए राजिंदरा पार्क में बने हेलीपैड का इस्तेमाल करने की योजना थी, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने इसे असुरक्षित बताते हुए खारिज कर दिया। 

एजेंसियों का कहना है कि हेलीपैड कार्यक्रम स्थल से 200-250 मीटर के अंदर होना चाहिए, जबकि राजिंदरा पार्क की दूरी 500 मीटर से अधिक है। इसे देखते हुए अब वैकल्पिक स्थानों पर विचार किया जा रहा है। राजिंदरा पार्क और पीईसी परिसर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पीईसी में कार्यक्रम स्थल पर बड़े टेंट लगाने का काम तेजी से चल रहा है। दिल्ली से सुरक्षा एजेंसियां ​​चंडीगढ़ में तैनात हैं और अपने तरीके से सुरक्षा की समीक्षा कर रही हैं।

तीन नए कानून लागू होने के बाद रिटर्न गिफ्ट देने आ रहे हैं

प्रधानमंत्री का यह दौरा चंडीगढ़ में तीन नए कानून प्रभावी रूप से लागू होने के बाद हो रहा है। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने चंडीगढ़ का दौरा कर इस प्रक्रिया की समीक्षा की थी और शत-प्रतिशत क्रियान्वयन के निर्देश दिए थे। प्रधानमंत्री इस उपलब्धि के लिए चंडीगढ़ को 'रिटर्न गिफ्ट' देने यहां आ रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow