PM मोदी ने UP इंटरनेशनल ट्रेड शो का किया उद्घाटन, बोले- देश में बनाएंगे चिप से लेकर शिप
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत को किसी पर निर्भर रहना स्वीकार्य नहीं है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने देश में चिप से लेकर जहाज तक सब कुछ भारत में बनाने का लक्ष्य रखा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत को किसी पर निर्भर रहना स्वीकार्य नहीं है और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए रिसर्च और नवाचार में निवेश बढ़ाना होगा। उन्होंने इस मेले के जरिए मेक इन इंडिया और वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने की बात कही और व्यापार, निर्यात, छोटे कारोबारियों तथा उद्योगों के लिए नए अवसरों का सृजन बताया।
प्रधानमंत्री ने गुणवत्तापरक निर्माण की भी अपेक्षा जताई और कहा कि देश में स्वदेशी उत्पादों की गुणवत्ता निरंतर बेहतर होनी चाहिए। यह मेला 25 से 29 सितंबर तक चलेगा जिसमें 2,500 से अधिक प्रदर्शक और 500 विदेशी खरीदार शामिल होंगे।
इस मेले का कंट्री पार्टनर रूस है और इसमें टेक्सटाइल से लेकर आईटी तक कई क्षेत्रों का प्रदर्शन होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत आने वाले दशकों के लिए मजबूत आर्थिक नींव तैयार कर रहा है और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प पूरा किया जाएगा।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कारोबारियों से मुलाकात की साथ ही उन्होंने फिल्म निर्माता बोनी कपूर और उनके बेटे अभिनेता अर्जुन कपूर से भी मिले।
What's Your Reaction?