‘युद्ध-नशे के विरुद्ध’ अभियान जारी: 50 किलो हेरोइन बरामद
पुलिस ने आरोपी की कार की तलाशी ली, जिसके दौरान 50 किलो हेरोइन बरामद की गई। अधिकारियों के मुताबिक इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹250 करोड़ आंकी जा रही है।
पंजाब में नशे के खिलाफ चल रही राज्य सरकार की सख्त मुहिम ‘युद्ध-नशे के विरुद्ध’ के तहत एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। फिरोजपुर में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाते हुए एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी की कार की तलाशी ली, जिसके दौरान 50 किलो हेरोइन बरामद की गई। अधिकारियों के मुताबिक इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹250 करोड़ आंकी जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक पकड़ा गया तस्कर पहले भी कई नशा तस्करी के मामलों में शामिल रहा है। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि यह पूरी खेप पाकिस्तान से भेजी गई थी, जिसे आरोपी कार के जरिये कहीं ठिकाने लगाने या आगे सप्लाई करने जा रहा था।
ANTF टीम ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि तस्कर के गिरोह के अन्य सदस्यों और स्थानीय सप्लायर्स की भी तलाश की जा रही है। जल्द ही इस नेटवर्क के और भी राज खुलने की उम्मीद है।
पंजाब पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ लड़ाई और तेज की जाएगी, ताकि राज्य में नशा कारोबार की जड़ें पूरी तरह खत्म की जा सकें
What's Your Reaction?