धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर के भतीजे के मकान पर चला पीला पंजा
इस दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। छांगुर के संपर्क में आकर सबरोज़ धर्मांतरण के धंधे में शामिल हो गया था और उसने कई लड़कियों का धर्मांतरण करवाया था। वह छांगुर के लिए मैनेजमेंट का काम करता था।
बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण रैकेट के सरगना छांगुर उर्फ जलालुद्दीन के भतीजे सबरोज़ के अवैध मकान पर बुलडोज़र चलाया गया है। उतरौला थाना क्षेत्र के रेहरा माफ़ी गाँव में प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है।
इस दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। छांगुर के संपर्क में आकर सबरोज़ धर्मांतरण के धंधे में शामिल हो गया था और उसने कई लड़कियों का धर्मांतरण करवाया था। वह छांगुर के लिए मैनेजमेंट का काम करता था।
बुलडोज़र कार्रवाई के बारे में बलरामपुर के सीओ राघवेंद्र प्रताप ने बताया कि हमें यह निर्माण अवैध लगा। इमारत के अवैध हिस्सों को हटाने के लिए नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन मालिक द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर पुलिस और प्रशासन ने इसे ध्वस्त करने की कार्रवाई की है।
सबरोज़ को उतरौला बस स्टॉप से गिरफ्तार किया गया
बता दें कि धर्मांतरण के विवादों से घिरे जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के करीबियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कुछ दिन पहले छांगुर के भतीजे सबरोज़ को गिरफ्तार किया था। उसका नाम यूपी एटीएस की एफआईआर में पहले से ही था, लेकिन उसे एसटीएफ की टीम ने रात करीब 1 बजे उतरौला बस स्टॉप से गिरफ्तार कर लिया।
आयकर विभाग खंगाल रहा है खातों का ब्यौरा
बता दें कि छांगुर गिरोह की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, ईडी की कार्रवाई के साथ ही आयकर विभाग भी खातों का ब्यौरा खंगाल रहा है। छांगुर के खातों का ब्यौरा खंगाला जा रहा है और टीम को हवाला नेटवर्क से जुड़े सबूत भी मिले हैं।
मदरसों में तोड़फोड़ से नाराज था छांगुर
छांगुर गिरोह की संपत्तियां भी जब्त की जाएंगी, बड़े पैमाने पर विदेशी फंडिंग की पुष्टि हुई है। एटीएस की जांच में 100 करोड़ से ज्यादा की फंडिंग मिली है। छांगुर मदरसों में तोड़फोड़ से नाराज था और उसके गिरोह ने बड़े पैमाने पर धर्मांतरण को अंजाम दिया था।
What's Your Reaction?