हरियाणा को PM मोदी का गिफ्ट, रुके कामों को पूरा करने के लिए दिए 1947 करोड़ रुपये 

हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को पहला तोहफा दे दिया। पीएम ने सूबे के रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए 1947 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खुद इसकी जानकारी साझा की है।

Oct 11, 2024 - 13:05
 16
हरियाणा को PM मोदी का गिफ्ट, रुके कामों को पूरा करने के लिए दिए 1947 करोड़ रुपये 
Advertisement
Advertisement

हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को पहला तोहफा दे दिया। पीएम ने सूबे के रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए 1947 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खुद इसकी जानकारी साझा की है।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि केंद्र सरकार ने हरियाणा को 1947 करोड़ का कर हस्तांतरण किया है। हम इसके लिए कृतज्ञ हैं। इस राशि से हम हर वर्ग को लाभ पहुंचाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं और प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने वाली परियोजनाओं को और तेजी से पूरा कर सकेंगे। 

नॉन-स्टॉप विकास को मिलेगी और गति 

सीएम सैनी ने आगे लिखा कि हरियाणा के नॉन-स्टॉप विकास को गति देने में मदद मिलेगी। इसके लिए सीएम नायब सिंह सैनी ने पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद किया। बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई है। पार्टी ने 90 में से 48 सीटों पर परचम लहराया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow