हरियाणा विधानसभा चुनाव : कांग्रेस नेता राहुल गांधी 26 सितंबर को करेंगे करनाल और हिसार में रैली
गौरतलब हो कि हरियाणा में एक ही चरण में सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को चुनाव होना है जिसका परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव का प्रचार अपने पूरे चरम पर है इसी कड़ी में अब लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी भी हरियाणा चुनाव के लिए प्रचार में उतरेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तर्ज पर राहुल गांधी अपनी चुनावी रैली का आगाज जीटी रोड बेल्ट से करेंगे। बता दें कि 26 सितंबर को राहुल गांधी की रैली करनाल जिले की असंध विधानसभा क्षेत्र में होगी। राहुल गांधी करीब 12 बजे हेलिकॉप्टर के जरिए दिल्ली से सीधा असंध पहुंचेंगे, यहां वह अंसध समेत करनाल की सभी सीटों को साधने की कोशिश करेंगे। गौरतलब हो कि असंध से कांग्रेस ने शमशेर सिंह नेगी को टिकट दिया है।
करनाल के बाद राहुल गांधी हिसार की बरवाला विधानसभा के लिए रवाना होंगे जहां करीब दोपहर 3 बजे राहुल गांधी रैली को संबोधित करेंगे। बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने 40 तो वहीं कांग्रेस ने 30 सीटें जीती थी।
गौरतलब हो कि हरियाणा में एक ही चरण में सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को चुनाव होना है जिसका परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।
What's Your Reaction?