ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सस्ती एयरलाइन टिकटों का देते थे लालच 

पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए ठगी के इस कारोबार से जुड़े अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है। 

Apr 10, 2025 - 19:18
 12
ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सस्ती एयरलाइन टिकटों का देते थे लालच 
Advertisement
Advertisement

साइबर पुलिस स्टेशन आउटर नॉर्थ ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो सस्ती एयरलाइन टिकट के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था। मामले में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने मुंबई और दिल्ली से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

दिल्ली आउटर नॉर्थ के डीसीपी निधिन वाल्सन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गिरोह में शामिल लोग सोशल मीडिया में विज्ञापन के जरिए सस्ती एयरलाइन टिकट देने का दावा करते थे। 

ठगी का शिकार हुए दिल्ली के रहने वाले राजीव चोपड़ा ने बताया कि आरोपियों ने दिल्ली से टोरंटो जाने वाली सस्ती टिकट की पेशकश कर उनसे 47 हजार से ज्यादा की रकम ठग ली। 

ठगी शिकायत करने पर दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठगी के मास्टरमाइंड सलमान सईद सिद्दीकी और उसके साथी रोहित को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बहरहाल पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए ठगी के इस कारोबार से जुड़े अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow