मुंबई हमलों के दोषी आतंकी तहव्वुर राणा को दिल्ली लेकर पहुंची NIA
तहव्वुर राणा को अमेरिका में लश्कर-ए-तैयबा का समर्थन करने के लिए दोषी ठहराया गया था जिसके बाद 2009 में FBI ने उसे गिरफ्तार कर लिया था जहां वह लॉस एंजिल्स के एक डिटेंशन सेंटर में बंद था।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी 2008 मुंबई आतंकी हमलों के दोषी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लेकर आ चुकी है। NIA और RAW की एक जॉइंट टीम विशेष विमान से राणा को लेकर दिल्ली पहुंची है। जिसके बाद तहव्वुर राणा को NIA हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा, जहां से उसे कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
उधर तहव्वुर राणा के भारत आने से पहले गृह मंत्रालय में बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की गई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक में तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के बाद की रणनीति पर चर्चा की गई।
बता दें कि तहव्वुर राणा को अमेरिका में लश्कर-ए-तैयबा का समर्थन करने के लिए दोषी ठहराया गया था जिसके बाद 2009 में FBI ने उसे गिरफ्तार कर लिया था जहां वह लॉस एंजिल्स के एक डिटेंशन सेंटर में बंद था।
What's Your Reaction?






