दिवाली के दिन DMRC ने मेट्रो की टाइमिंग में किया बदलाव, जानें कितने बजे चलेगी आखिरी मेट्रो
डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा, ‘‘दीपावली की भीड़ को देखते हुए DMRC ने प्रमुख स्टेशनों जैसे राजीव चौक, कश्मीरी गेट, चांदनी चौक और आनंद विहार पर 194 अतिरिक्त टिकट वेंडिंग स्टाफ और 318 कस्टमर केयर एजेंट तैनात किए हैं।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने दिवाली के मद्देनजर 31 अक्टूबर को मेट्रो संचालन की टाइमिंग में बदलाव किया है। इस दिन सभी लाइनों पर आखिरी मेट्रो का संचालन रात 10 बजे होगा जबकि सामान्य दिनों में आखिरी मेट्रो का संचालन रात 11 बजे होता है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर एक पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है। डीएमआरसी ने अपने पोस्ट में कहा कि दिवाली के मौके पर 31 अक्टूबर को सभी मेट्रो लाइनों, जिसमें एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी शामिल है, की आखिरी ट्रेन रात 10 बजे टर्मिनल स्टेशनों से रवाना होगी। हालांकि, बाकी सभी मेट्रो सेवाएं अपने सामान्य समय पर चलेंगी।
साथ ही डीएमआरसी ने बताया कि दिवाली का त्योहार होने के कारण यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस दिन दिल्ली मेट्रो 60 फेरे ज्यादा भी लगाएगी ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो।
डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा, ‘‘दीपावली की भीड़ को देखते हुए DMRC ने प्रमुख स्टेशनों जैसे राजीव चौक, कश्मीरी गेट, चांदनी चौक और आनंद विहार पर 194 अतिरिक्त टिकट वेंडिंग स्टाफ और 318 कस्टमर केयर एजेंट तैनात किए हैं।
What's Your Reaction?