समुद्र में डूबा तेल का टैंकर जहाज, 13 भारतीय समेत 16 क्रू मेंबर्स लापता

Jul 17, 2024 - 10:36
 49
समुद्र में डूबा तेल का टैंकर जहाज, 13 भारतीय समेत 16 क्रू मेंबर्स लापता
समुद्र में डूबा तेल का टैंकर जहाज, 13 भारतीय समेत 16 क्रू मेंबर्स लापता

ओमान के समुद्रीय तट पर बीते मंगलवार देर रात को करीब 117 मीटर लंबा तेल का जहाज जलमग्न हो गया। ओमान के समुद्री सुरक्षा केंद्र के मुताबिक इस ऑयल टैंकर का नाम प्रैस्टीज फाल्कन बताया जा रहा है, जिस पर सवार 16 क्रू मेंबर्स का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। 

तेल के इस जहाज पर सवार 16 क्रू मेंबर्स में से 13 भारतीय नागरिक हैं और तीन श्रीलंकाई नागरिक बताए जा रहे हैं, लेकिन वो कहां और किस हालत में हैं इसका कोई अंदाजा नहीं है। 

इन सभी लापता सदस्यों को खोजने के लिए बचाव अभियान शुरू किया गया है, लेकिन अभी तर इनमें से किसी का भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस तेल टैंकर जहाज के ऊपर पूर्वी अफ्रीकाई देश कोमोरोज का झंडा लगा हुआ था। 

बीते मंगलवार को अचानक ये तेल टैंकर ओमान के प्रमुख बंदरगाह जिसका नाम औद्योगिक दुक्म है उसमें डूब गया। ओमान सुरक्षा केंद्र ने अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी दी है कि कोमोरोज ध्वजवाला एक तेल का टैंकर रास मदराकाह से 25NM दक्षिण पूर्व की दिशा में डूब गया है। इस पर सवार नागरिकों की खोजबीन और राहत बचाव जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow