अरे गजब, ना बिजनेस ना ऑफिस...बस सोते सोते महिला बनीं लखपति, जानें कैसे
दरअसल, हाल ही में एक महिला ने सिर्फ सोकर 9 लाख रुपए कमाए हैं। यह सोचकर आप चौंक गए होंगे, लेकिन यह सच है।
कहते हैं कि पैसा कमाना आसान नहीं है। कई लोग ऐसे होते हैं जो एक-एक रुपया बचाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। पैसे कमाने में लोग अपनी चप्पलें भी घिस देते हैं। वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने आलस्य के कारण एक अच्छा मौका खो देते हैं और नींद में करोड़पति बनने का सपना देखते रहते हैं, लेकिन सोचिए अगर आपको इस आलस्य भरी नींद के साथ भी अमीर बनने का मौका मिले तो यकीनन आप करोड़पति बनने का यह मौका नहीं छोड़ना चाहेंगे। दरअसल, हाल ही में एक महिला ने सिर्फ सोकर 9 लाख रुपए कमाए हैं। यह सोचकर आप चौंक गए होंगे, लेकिन यह सच है।
बेंगलुरु की इस महिला ने बिना कुछ किए 9 लाख रुपए जीते (बेंगलुरु स्लीप चैंपियन)
दरअसल, बेंगलुरु की साईश्वरी पाटिल नाम की महिला ने बिना कुछ किए सिर्फ सोकर 9 लाख रुपए जीत लिए। जब महिला ने यह खबर अपनी मां को बताई तो वह भी सुनकर दंग रह गईं। यह जानकर आपके मन में कई सवाल उठ रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है, तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर यह महिला करोड़पति कैसे बनी। क्या आपने ऐसी किसी इंटर्नशिप के बारे में सुना है, जहां आपको सिर्फ सोने के पैसे मिलते हैं, वो भी लाखों में। दरअसल, हाल ही में भारत की सिलिकॉन वैली और टेक्नोलॉजी हब बेंगलुरु की एक इन्वेस्टमेंट बैंकर ने सिर्फ सोकर 9 लाख रुपये का इनाम जीता है। आपको बता दें कि साईश्वरी पाटिल ने होम एंड स्लीप सॉल्यूशन ब्रांड (वेकफिट) के स्लीप इंटर्नशिप प्रोग्राम में हिस्सा लिया था, जिसमें वह स्लीप चैंपियन बनीं और इनाम के तौर पर 9 लाख रुपये जीते। आपको बता दें कि साईश्वरी इस प्रोग्राम की 12 अन्य स्लीप इंटर्न में से एक थीं।
महिला रातों-रात करोड़पति बन गई (बेंगलुरु की महिला ने सिर्फ सोकर 9 लाख रुपये जीते)
आपको बता दें कि बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप वेकफिट के स्लीप इंटर्नशिप प्रोग्राम का यह तीसरा सीजन था, जिसमें 12 स्लीप इंटर्न ने हिस्सा लिया था। यह इंटर्नशिप प्रोग्राम उन लोगों के लिए बनाया गया है जो नींद को प्राथमिकता देते हैं। स्लीप इंटर्नशिप प्रोग्राम के मुताबिक, प्रतिभागियों को हर रात कम से कम 8 से 9 घंटे सोना जरूरी है। रात की नींद के अलावा प्रतिभागियों को दिन में 20 मिनट की पावर नैप लेने के लिए भी कहा जाता है। सोने के लिए प्रतिभागियों को प्रीमियम गद्दे के साथ स्लीप ट्रैकर भी दिया जाता है ताकि नींद को ट्रैक किया जा सके।
What's Your Reaction?