Layoffs: कंपनियों में छंटनी का सिलसिला जारी, अब यहां से निकाले जाएंगे कर्मचारी
माइक्रोसॉफ्ट, गूगल जैसे बड़े नामों के बाद अब क्वालकॉम ने भी छंटनी का ऐलान किया है। स्मार्टफोन चिप बनाने वाली दिग्गज कंपनी क्वालकॉम ने कैलिफोर्निया WARN (वर्कर एडजस्टमेंट एंड रीट्रेनिंग नोटिफिकेशन) एक्ट के तहत 226 कर्मचारियों की छंटनी की जानकारी दी है
दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों में छंटनी का सिलसिला जारी है। माइक्रोसॉफ्ट, गूगल जैसे बड़े नामों के बाद अब क्वालकॉम ने भी छंटनी का ऐलान किया है। स्मार्टफोन चिप बनाने वाली दिग्गज कंपनी क्वालकॉम ने कैलिफोर्निया WARN (वर्कर एडजस्टमेंट एंड रीट्रेनिंग नोटिफिकेशन) एक्ट के तहत 226 कर्मचारियों की छंटनी की जानकारी दी है, जो नवंबर 2024 के दूसरे हफ्ते से शुरू होगी।
सैन डिएगो में 16 सुविधाओं से की जाएगी छंटनी
क्वालकॉम की यह छंटनी सैन डिएगो में स्थित इसकी 16 सुविधाओं और मुख्यालय से की जाएगी। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि इससे साइबरसिक्योरिटी टीम पर असर पड़ेगा या नहीं।
छंटनी की वजह
टेक क्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने इस छंटनी की वजह बिजनेस स्ट्रैटेजी में बदलाव बताया है। कंपनी का कहना है कि वह अपने निवेश, संसाधनों और टैलेंट को इस तरह से पुनर्गठित कर रही है, जिससे वह नए अवसरों का पूरा फायदा उठा सके।
अन्य बड़ी टेक कंपनियों में भी छंटनी
इससे पहले अगस्त 2024 में इंटेल, सिस्को और आईबीएम जैसी बड़ी कंपनियों ने भी कर्मचारियों की छंटनी की थी। इंटेल ने 15,000, सिस्को ने 6,000 और आईबीएम ने 1,000 कर्मचारियों की छंटनी करने का फैसला किया था। अगस्त के दौरान कुल 27,000 कर्मचारियों की छंटनी की गई, जिससे इस साल अब तक छंटनी की कुल संख्या 1,36,000 हो गई है।
What's Your Reaction?