अब दिल्ली के लोगों को भी आयुष्मान योजना का मिलेगा लाभ, 10 लाख तक होगा मुफ्त इलाज

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पंजीकरण 10 अप्रैल से शुरू होगा, और एक महीने के भीतर 1 लाख गरीब लोगों का पंजीकरण किया जाएगा। 

Apr 5, 2025 - 15:13
Apr 5, 2025 - 15:26
 22
अब दिल्ली के लोगों को भी आयुष्मान योजना का मिलेगा लाभ, 10 लाख तक होगा मुफ्त इलाज
Advertisement
Advertisement

दिल्ली में आज से आयुष्मान भारत योजना लागू होने जा रही है। जिसके लिए केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच एक Mou हस्ताक्षर किए जाएंगे। आयुष्मान योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत, पंजीकृत व्यक्ति दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में 10 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में करवा सकेंगे। 

बता दें कि दिल्ली में आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक पात्र परिवार को 10 लाख रुपये सालाना का हेल्थ कवर मिलेगा, जिसमें केंद्र सरकार 5 लाख रुपये (3 लाख केंद्र और 2 लाख राज्य के हिस्से से) और दिल्ली सरकार अतिरिक्त 5 लाख रुपये का टॉप-अप देगी। 

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पंजीकरण 10 अप्रैल से शुरू होगा, और एक महीने के भीतर 1 लाख गरीब लोगों का पंजीकरण किया जाएगा। 

गौरतलब हो कि 70 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाकर आयुष्मान योजना का लाभ उठाने का मौका मिलेगा, जिसमें आय या राशन कार्ड की कोई सीमा नहीं होगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow