निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज से गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत
भारी भरकम क्रेन एक टाटा मैजिक और एक पिकअप वाहन पर गिर गई।
मध्य प्रदेश के धार जिले में निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज से क्रेन पलटने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। ये दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब भारी भरकम क्रेन एक टाटा मैजिक और एक पिकअप वाहन पर गिर गई।
दरअसल, पीथमपुर सेक्टर-3 स्थित सागौर रेलवे के निर्माणाधीन ब्रिज पर गार्डर चढ़ाने का काम चल रहा था, दो क्रेन दोनों छोर से गार्डर उठा रही थीं। इसी दौरान एक क्रेन अचानक नीचे गिर गई, जिसके चलते रास्ते से गुजर रहे दो वाहन उसकी चपेट में आ गए।
What's Your Reaction?