अब राजनीतिक धौंस नहीं दिखा सकेंगे अधिकारी, आदेश नहीं मानने पर जाएगी नौकरी ! 

Nov 5, 2024 - 13:17
 7
अब राजनीतिक धौंस नहीं दिखा सकेंगे अधिकारी, आदेश नहीं मानने पर जाएगी नौकरी ! 
Advertisement
Advertisement

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा में अब अपने हितों के लिए अधिकारी राजनीतिक धौंस नहीं दिखा पाएंगे। यदि किसी अधिकारी ने कोई राजनीतिक धौंस दिखाई तो उसकी नौकरी भी जा सकती है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस संबध में सभी जिलों के सीएमओ के एक पत्र जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर की ओर से जारी पत्र में साफ लिखा है कि अगर विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी राजनीतिक पहुंच का हवाला देते हुए अपने कर्तव्य का पूरी निष्ठा पालन नहीं करता तो उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। आदेशों में साफ कहा गया ऐसे कर्मचारी व अधिकारी को अपनी नौकरी से हाथ भी धोना पड़ सकता है। डायरेक्टर की तरफ से भेजे गए पत्र में लिखा है कि अक्सर देखने में आया है कि अधिकारी या कर्मचारी अपनी सेवा से जुड़े मामलों में अपने हितों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारियों पर राजनीतिक प्रभाव डालने की कोशिश करते हैं, जो हरियाणा सिविल सेवा नियम 2016 के नियम 26 का उल्लंघन है।

उन्होंने कहा कि विभाग के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को जो भी उनके कर्तव्य है उनका पालन करना चाहिए। ड्यटी में किसी भी प्रकार की बरती गई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पत्र के माध्यम से यह भी संदेश दिया है कि पोस्टिंग को लेकर किसी भी सीनियर अधिकारी पर किसी भी प्रकार का राजनीतिक दवाब नहीं आना चाहिए। जिस भी कर्मचारी व अधिकारी की जो भी ड्यूटी होगी उसे पूरी जिम्मेदारी से निशाना होगा।

इसलिए जारी किया पत्र

सूत्रों की माने तो हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में अच्छा पद पाने के लिए सबसे ज्यादा सिफारिश की जाती है। डिस्ट्रिक्ट हेल्थ ऑफिसर, पीएनडीटी एक्ट की गठित टीमें, सैंपलिंग टीम सहित कई पदों के लिए सिफारिशें की जाती हैं। इसमें सीएमओ या उच्च अधिकारियों पर राजनीतिक दबाब डालकर मनचाही पोस्ट पर नियुक्ति करवाई जाती है। इससे परेशान होकर हेल्थ डायरेक्टर की ओर से पत्र लिखा गया है। बता दें कि वर्तमान में हरियाणा की हेल्थ मिनिस्टर केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव हैं। डॉ. कमल गुप्ता और अनिल विज इससे पहले यह मंत्रालय संभाल चुके हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow