बंदी छोड़ दिवस पर निहंग सिखों ने घुड़सवारी के दिखाए जौहर, नगर कीर्तन में शामिल हुई संगत
हाथी, घोड़े और ऊंटों पर सवार होकर निहंग जत्थेबंदियों के प्रमुख संत बाबा बलबीर सिंह 96 करौड़ी, तरना दल, विधि चंद और कई अन्य जत्थेबंदियों के प्रमुख इस मोहल्ला में शामिल हुए।
सिखों के छठे गुरु 'गुरु श्री हरगोबिंद साहिब जी' के बंदी छोड़ दिवस के अवसर पर अमृतसर में निहंग जत्थेबंदियों की ओर से पारंपरिक तरीके से ‘मोहल्ला’ मनाया गया। पुरातन मर्यादा के अनुसार बंदीछोड़ दिवस के संबंध में निहंग सिखों की ओर से घुड़सवारी का भव्य आयोजन किया गया जिसमें बहुत बड़ी संख्या में निहंग सिखों ने इस अवसर पर घोड़ों पर सवारी करते हुए करतब दिखाए।
हाथी, घोड़ों और ऊंटों पर सवार होकर निहंग जत्थेबंदियों के प्रमुख संत बाबा बलबीर सिंह 96 करौड़ी, तरना दल, विधि चंद और कई अन्य जत्थेबंदियों के प्रमुख इस मोहल्ला में शामिल हुए।
पूरी खालसाई शानो शौकत और पुरातन विरासत से सराबोर नगर कीर्तन में हजारों की तादात में संगत शामिल हुई और पूरी श्रद्धा, उत्साह और धार्मिक रवायतों से बंदी छोड़ दिवस मनाया गया।
What's Your Reaction?