श्री पटना साहिब जी को सौंपे जाएंगे श्री गुरु गोविंद साहिब जी के पवित्र ‘जोड़ा साहिब’, गुरुवार से शुरू होगी ‘चरण सुहावा यात्रा’
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज और माता साहिब कौर जी के दोनों पवित्र जोड़े पिछले करीब 300 सालों से केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के परिवार और उनके बुजुर्गों की देखरेख में पूरी श्रद्धा के साथ सुरक्षित और संरक्षित रखे गए थे
दिल्ली से श्री पटना साहिब तक सिख संगत के लिए एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक यात्रा शुरू हो गई है। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज और माता साहिब कौर जी के पवित्र “जोड़े साहिब” को दिल्ली स्थित गुरुद्वारा मोती बाग साहिब में संगत के दर्शन के लिए रखा गया है, ये पवित्र जोड़े 'गुरु जोड़ा साहिब यात्रा' के तहत दिल्ली से श्री पटना साहिब जी ले जाए जा रहे हैं, ये यात्रा 23 अक्टूबर को गुरुद्वारा मोती बाग साहिब से शुरू होगी और 1 नवंबर को श्री पटना साहिब जी में खत्म होगी।
ये नौ दिवसीय यात्रा करीब 1500 किलोमीटर लंबी होगी, जो दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार से होकर गुजरेगी, इस दौरान लाखों श्रद्धालु इन पवित्र जोड़े साहिब के दर्शन कर आशीर्वाद ले सकेंगे।
बता दें कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज और माता साहिब कौर जी के दोनों पवित्र जोड़े पिछले करीब 300 सालों से केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के परिवार और उनके बुजुर्गों की देखरेख में पूरी श्रद्धा के साथ सुरक्षित और संरक्षित रखे गए थे जिसे अब दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सौंपा गया है।
What's Your Reaction?