National Film Awards 2025: शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रान्त मैस्सी को भी मिला अवार्ड
इसके अलावा साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
बीते महीने यानी 1 अगस्त को प्रसारण मंत्रालय ने 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विनर्स का ऐलान किया था और आज को उन सभी विजेताओं को अवॉर्ड दिया गया इसके लिए राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025 में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैस्सी को सम्मानित किया गया। शाहरुख खान को फिल्म "जवान" में उनके डबल रोल के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। विक्रांत मैस्सी को "12th Fail" फिल्म में उनकी भूमिका के लिए शाहरुख खान के साथ संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला।
वहीं रानी मुखर्जी को "मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे" में उनके तीव्र और संवेदनशील प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया। यह इन तीनों कलाकारों के करियर का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार है।
इसके अलावा साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
What's Your Reaction?