'नशा मुक्त हरियाणा' अभियान के तहत तस्करों को नेस्तनाबूद करेगा नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, 48 करोड़ से अधिक की प्रापर्टी फ्रीज

Jul 21, 2024 - 12:29
 26
'नशा मुक्त हरियाणा' अभियान के तहत तस्करों को नेस्तनाबूद करेगा नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, 48 करोड़ से अधिक की प्रापर्टी फ्रीज
'नशा मुक्त हरियाणा' अभियान के तहत तस्करों को नेस्तनाबूद करेगा नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, 48 करोड़ से अधिक की प्रापर्टी फ्रीज

सज्जन चौधरी, पंचकूला:

हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा चलाए जा रहे नशा तस्करों की कमर तोड अभियान में हरियाणा पुलिस व हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के समन्वित प्रयास रंग ला रहे है। प्रदेश पुलिस ना कि सिर्फ आमजन को नशे के खिलाफ जागरूक कर रहे है बल्कि सरकारी विभागों, आमजन तक पहुँच रहे है। 

इसके अलावा भी प्रदेश पुलिस गाँव गाँव में जाकर लगातार युवाओं को नशे से जागरूक कर रही है। वर्ष 2024 में अभी तक 19 नशा तस्करों की लगभग 2 करोड़ 66 लाख की प्रापर्टी फ्रीज की गई है। जबकि पिछले पूरे साल 2023 में 16 नशा तस्करों की लगभग 13 करोड़ की सम्पत्ति सीज हुई थी। 

इसके अलावा नशा तस्करों की कमर तोड अभियान में वर्ष 2023 से अभी तक राज्य सरकार की अनुमति से 59 नशा तस्करों के खिलाफ PIT NDPS Act, 1988 के तहत एक साल नज़रबंद के आदेश हो चुकें हैं और 47 की फाइल विभाग द्वारा तैयार कर राज्य सरकार को भेजी जा रही है।

जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से हरियाणा के सभी स्कूल, कालेज एवं युनिवर्सिटी में लगभग 20 लाख युवाओं को नशें के खिलाफ सजग किया जा चुका है।  हरियाणा एनसीबी व हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश भर में आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों में सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, स्कूल, कालेज एवं युनिवर्सिटी में जाकर भी नशें के खिलाफ जनभागीदारी सुनिश्चित की गई।

इस अभियान में लगभग 20 लाख से अधिक लोगों तक नशा ना करने बारे संदेश दिया जा चुका है। इस पूरे पखवाड़े में अलग-अलग खेलों में पहचान बना चुके खिलाड़ियों द्वारा भी जनभागीदारी व नशामुक्त संदेश दिए गए। जिनमें क्रिकेटर शिखर धवन (गब्बर), बोक्सर मनोज कुमार, बॉक्सर प्रवीण नांदल व इसके अतिरिक्त कुश्ती, कबड्डी, एथलीट, अर्जुन अवार्डी खिलाड़ियों द्वारा नशामुक्त अभियान में आमजन से अपील की गई है।  

नशा मुक्त अभियान के प्रदेश पुलिस व हरियाणा नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 1653 मुक़दमे दर्ज किए और 2196 नशा तस्करों को जेल भेजा गया। वर्ष 2024 में एनडीपीएस वाणिज्य मुकदमा 164 में 258 नशा तस्करों को काबू किया गया है। इसके अलावा मध्यम में 933 मुकदमा में 1316 व छोटे मुकदमा में 556 में 622 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा गया है। 

30 जून, 2024 तक के प्राप्त आंकड़े मुताबिक इन 1653 मुकदमा में लगभग 11 किलो 900 ग्राम हेरोइन, 69 किलो 362 ग्राम चरस, 3440 किलो गांजा, 129 किलो 938 ग्राम अफीम, 6616 किलो भुक्खी व 164790 नशीली गोलियां/ इंजेक्शन की रिकवरी हो चुकी है। 

आमजन व युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि अगर आपको कहीं नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर इसके लिए हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 9050891508 पर  सूचना दे। सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow