शिक्षा मंत्री का आह्वान, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी पढ़ाई के साथ-साथ स्कूलों में भोजन की गुणवत्ता पर भी दें ध्यान

Jul 21, 2024 - 12:43
 25
शिक्षा मंत्री का आह्वान, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी पढ़ाई के साथ-साथ स्कूलों में भोजन की गुणवत्ता पर भी दें ध्यान
शिक्षा मंत्री का आह्वान, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी पढ़ाई के साथ-साथ स्कूलों में भोजन की गुणवत्ता पर भी दें ध्यान
Advertisement
Advertisement

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:

हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) सदस्यों से आह्वान किया कि वे स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को मिड-डे-मिल योजना के तहत परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की ओर भी विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी को जल्द पूरा किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा करनाल में आयोजित जिला स्तरीय एसएमसी ट्रेनिंग व सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं। इससे पहले उन्होंने स्कूली बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य विद्यालय में गठित स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (एसएमसी) को उसके मूल कार्यों तथा दायित्वों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। 

सरकार का प्रयास है कि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। त्रिखा ने कहा कि शिक्षकों की पदोन्नति के लंबित मामलों को भी जल्द निपटाया जाएगा। 

उन्होंने कहा आज प्रदेश में साढ़े 14 हजार स्कूलों में 25 लाख बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए सरकार वचनबद्ध है।

शिक्षा मंत्री ने बच्चों तथा अभिभावकों से अपील की कि वे ‘एक पेड़ मां के नाम’ योजना के तहत घर, स्कूल व आसपास के खुले क्षेत्र में पौधारोपण कर उसका संरक्षण भी करें। 

उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े नौ वर्षों में वर्तमान सरकार ने प्रदेश में कॉलेजों का निर्माण कराया है। जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी का भविष्य उज्जवल बनेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के भारत को 2047 तक विकसित बनाने की दूरदर्शी सोच  पर हरियाणा भी अमल कर रहा है।

शिक्षा मंत्री ने इस मौके पर 11 एसएमसी, 30 स्टार टीचर, 14 स्टार मेन्टर्स और 15 मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। इस मौके पर घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रशिक्षण किसी अन्य राज्य में देखने को नहीं मिला है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow