जम्मू कश्मीर चुनाव : 14 सितंबर को डोडा में नरेंद्र मोदी की रैली, मल्लिकार्जुन भी करेंगे रैली
गौरतलब हो कि इस चुनाव प्रचार की कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 11 सितंबर को दोपहर 12 बजे अनंतनाग में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
जम्मू कश्मीर में होने वाले चुनाव के पहले चरण के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों की तैयारी जोरों पर है जिसके लिए पार्टियां अपने-अपने स्टार प्रचारक को चुनावी मैदान में उतार रही है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली अहम मानी जा रही है बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह रैली 14 सितंबर को डोडा में होगी इससे पहले भाजप के स्टार प्रचारक पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर पहले से ही चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की इस रैली के लिए पार्टी स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और भीड़ जुटाने के लिए आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों को लाने की योजना बनाई गई है। भाजपा के जिला अधिकारी, मंडल प्रधान, बूथ प्रधान और अन्य पार्टी कैडर रैली की सफलता सुनिश्चित करने के लिए एकजुट हो रहे हैं।
गौरतलब हो कि इस चुनाव प्रचार की कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 11 सितंबर को दोपहर 12 बजे अनंतनाग में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद, वे उसी दिन शाम 3:30 बजे श्रीनगर में पत्रकारवार्ता करेंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी प्रमुख चुनावी मुद्दों और रणनीतियों पर चर्चा करेंगे।
What's Your Reaction?