आज से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र, हंगामेदार रहेगा हिमाचल का मानसून सत्र
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 18 अगस्त से 2 सितंबर 2025 तक चलेगा। इस दौरान जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के सेक्टर अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि मानसून सत्र का सफल संचालन सुनिश्चित किया जा सके।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र-2025 के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी हर दृष्टि से कड़ी निगरानी रखें ताकि इस दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो। जिला दंडाधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने आज यहां बचत भवन में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के सेक्टर अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 18 अगस्त से 2 सितंबर 2025 तक चलेगा। इस दौरान जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के सेक्टर अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि मानसून सत्र का सफल संचालन सुनिश्चित किया जा सके।
जिला प्रशासन ने विधानसभा क्षेत्र को 5 सेक्टरों में विभाजित किया
जिला दंडाधिकारी ने बताया कि मानसून सत्र के लिए जिला प्रशासन ने विधानसभा एवं उसके आसपास के क्षेत्र को 05 सेक्टरों में विभाजित किया है तथा प्रत्येक सेक्टर में एक सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इन सेक्टरों में विधानसभा चौक सहित विधानसभा परिसर, सेसिल होटल के पास अंबेडकर चौक चौड़ा मैदान, कार्ट रोड विधानसभा बाइफरकेशन, कैनेडी चौक से चौड़ा मैदान, कार्ट रोड और सीटीओ शामिल हैं।
व्यापक सुरक्षा योजना तैयार - SSP
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के लिए एक व्यापक सुरक्षा योजना तैयार की गई है और सभी संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ विस्तृत ब्रीफिंग भी की गई है ताकि इस दौरान कोई भी व्यक्ति कानून-व्यवस्था का उल्लंघन न करे। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान आंतरिक और बाह्य सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस विभाग हर पहलू पर कड़ी नजर रखेगा। सीआईडी के साथ आपसी समन्वय से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद सुनिश्चित की जाएगी।
What's Your Reaction?