लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में जीत के बाद दिल्ली में 'AAP' का जश्न
लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने जीत दर्ज की है, तो वहीं गुजरात की भी एक सीट पर पार्टी ने जीत दर्ज की है।

लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी में जश्न में माहौल है। पार्टी के तमाम नेता इस जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं, इसी जीत का जश्न दिल्ली में भी मनाया गया।
दिल्ली के कपूरथला हाउस में लुधियाना उपचुनाव में मिली जीत का जश्न मनाया गया, जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी इस जश्न में शामिल हुए। साथ ही दिल्ली और पंजाब के तमाम बड़े नेता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
बता दें कि लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने जीत दर्ज की है, तो वहीं गुजरात की भी एक सीट पर पार्टी ने जीत दर्ज की है। इस कार्यक्रम के दौरान उपचुनावों में जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों को मिठाई भी खिलाई गई।
What's Your Reaction?






