दिल्ली NCR में मौसम बदलने वाला है। थोड़ी देर में बारिश होने के आसार हैं। तेज हवाएं भी चलेंगी। जिससे दिल्ली का तापमान और गिरेगा। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक अगले दो घंटों में दिल्ली के नरेला, बवाना, रोहिणी, मुंडका, द्वारका और नजफगढ़ में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और हल्की बारिश का अनुमान है। जबकि हरियाणा समेत उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है।
दिल्ली NCR में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम ने करवट ली और कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश देखने को मिली। रात करीब 8:00 बजे अचानक से ठंडी हवाएं दिल्ली एनसीआर की सीमा में दाखिल हो गईं और रात करीब 11:00 बजे तक ठंडी हवाएं चलती रहीं, जिससे लोगों को उमस और गर्मी से काफी राहत मिली। फिलहाल अगर आज के मौसम और आने वाले दिनों की बात करें तो फिलहाल 24 जून को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा कुछ जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अब 28 जून तक रुक-रुक कर बारिश का अनुमान जारी किया है।
मानसून की बात करें तो स्काईमेट ने भी दिल्ली NCR में कभी भी मानसून के दस्तक देने की उम्मीद जताई है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद की बात करें तो दिल्ली NCR के इन शहरों के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। ऐसे में कहा जा सकता है कि आज भी बादल छाए रहेंगे। आज भी बारिश होने के पूरे आसार हैं। हालांकि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, लेकिन फिलहाल पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान में गिरावट देखी गई है। दिल्ली समेत गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुड़गांव का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
क्या आज भारी बारिश होगी ?
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज पूरे दिल्ली NCR में मध्यम बारिश यानी भारी बारिश का अनुमान जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। यह येलो अलर्ट पूरे दिल्ली एनसीआर के लिए है, लेकिन भारत मौसम विज्ञान विभाग पिछले कई दिनों से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर रहा है, लेकिन इसका असर दिल्ली एनसीआर में नहीं दिख रहा है। हल्की बारिश ही हो रही है। हालांकि दिल्ली NCR के लोगों के लिए बड़ी राहत वाली खबर यह है कि बादलों की आवाजाही और ठंडी हवाएं उन्हें उमस और गर्मी से राहत दे रही हैं।