सरहद पर भारतीय सेना करेगी युद्धाभ्यास, 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलेगा सैन्य अभ्यास
जियो-इंटेलिजेंस सैटेलाइट इमेज विशेषज्ञ डेमियन साइमन द्वारा साझा की गई सैटेलाइट तस्वीरों में यह क्षेत्र साफ दिखाई दे रहा है
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़े भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते सरहद पर तीनों सेनाओं के संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए नोटम जारी किया है, गुजरात-राजस्थान की सरहद पर सर क्रीक से लेकर जैसलमेर तक सेना, वायुसेना और नौसेना का यह अभ्यास 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलेगा।
नोटम दरअसल उड़ान क्षेत्र को सुरक्षित बनाने के लिए जारी किया जाता है, जियो-इंटेलिजेंस सैटेलाइट इमेज विशेषज्ञ डेमियन साइमन द्वारा साझा की गई सैटेलाइट तस्वीरों में यह क्षेत्र साफ दिखाई दे रहा है, रिपोर्ट के मुताबिक, इस अभ्यास के लिए चुने गए क्षेत्र इस बार काफी बड़ा और असामान्य है।
इस सैन्य अभ्यास के दौरान 28 हजार फीट तक का एयरस्पेस सुरक्षित रखा जाएगा, यानी इस ऊंचाई तक कोई सामान्य विमान उड़ान नहीं भर सकेगा, वायुसीमा को लेकर पाबंदियों का मकसद सैन्य गतिविधियों को सुरक्षित और निर्बाध तरीके से अंजाम देना है, तीनों सेना का संयुक्त अभ्यास त्रिशूल के नाम से होगा, इस अभ्यास का मकसद भारत की संयुक्त क्षमता, आत्मनिर्भरता और नवाचार प्रदर्शन है।
What's Your Reaction?