Monsoon Session: आज से मानसून सत्र शुरू, कौन-कौन से बिल पेश, किन मुद्दों पर तकरार….
आज से संसद का मानसून सत्र की शुरुआत होने जा रही है जो पूरे एक महीने यानी 21 अगस्त तक चलेगा. यह सत्र 21 अगस्त यानी 32 दिन तक चलेगा. स्वतंत्रता दिवस समारोह के कारण 13-14 अगस्त को संसद की कार्यवाही नहीं होगी.

आज से संसद का मानसून सत्र की शुरुआत होने जा रही है जो पूरे एक महीने यानी 21 अगस्त तक चलेगा. यह सत्र 21 अगस्त यानी 32 दिन तक चलेगा. स्वतंत्रता दिवस समारोह के कारण 13-14 अगस्त को संसद की कार्यवाही नहीं होगी. पिछली बार संसद की कार्यवाही बजट सत्र के दौरान मार्च और अप्रैल में हुई थी। इसके बाद बीते 108 दिन में पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर से लेकर एअर इंडिया प्लेन क्रैश तक काफी कुछ घटा है... इस बार सत्र में इन्हीं मुद्दों पर हंगामा होना तय है...सत्र की शुरुआत होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब सवा 10 बजे बयान देंगे. इस बार सत्र में कई बिल पास होने की संभावना है.
केंद्र सरकार मानसून सत्र में 8 विधेयक पेश करेगी. इनमें देश की भू-विरासत और पुराने अवशेषों की सुरक्षा से जुड़ा एक अहम बिल भी शामिल है। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजेजू ने कहा कि सदन चलाना सभी की जिम्मेदारी है। मोदी सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। हम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ऑपरेशन सिंदूर पर किए गए दावों पर भी जवाब देंगे।
What's Your Reaction?






