सावन का दूसरा सोमवार आज
सावन महीने का दूसरा सोमवार आज है। इस दिन कामिका एकादशी का भी संयोग बन रहा है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन सच्ची श्रद्धा और निष्ठा से पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी हो जाती है। ऐसे में आज का दिन हर व हरि दोनों की उपासना के लिए खास माना जा रहा है।

सावन महीने का दूसरा सोमवार आज है। इस दिन कामिका एकादशी का भी संयोग बन रहा है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन सच्ची श्रद्धा और निष्ठा से पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी हो जाती है। ऐसे में आज का दिन हर व हरि दोनों की उपासना के लिए खास माना जा रहा है। सावन सोमवार के दिन भगवान शिव के भक्त विधिवत शिव पूजन व जलाभिषेक करने के साथ ही व्रत भी करते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से मनवांछित फल की पूर्ति होती है। जानें सावन के दूसरे सोमवार पर बनने वाले शुभ संयोग का महत्व व शिव पूजन व जलाभिषेक का समय- सावन के दूसरे सोमवार को पूरे दिन भगवान शिव का पूजन व जलाभिषेक किया जा सकेगा क्योंकि पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। सावन सोमवार पर शिवलिंग के जलाभिषेक के कुछ शुभ मुहूर्त इस प्रकार हैं।
What's Your Reaction?






