Budget 2024 : मोदी 3.0 सरकार के बजट में हो सकते हैं ये बड़े ऐलान, विधानसभा चुनाव से पहले इन वर्गों को मिलेगा तोहफा

Budget 2024 :  23 जुलाई को फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करने वाली हैं। ये मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट है।

Jul 20, 2024 - 15:40
Jul 21, 2024 - 10:58
 28
Budget 2024 : मोदी 3.0 सरकार के बजट में हो सकते हैं ये बड़े ऐलान, विधानसभा चुनाव से पहले इन वर्गों को मिलेगा तोहफा
Budget 2024 : मोदी 3.0 सरकार के बजट में हो सकते हैं ये बड़े ऐलान, विधानसभा चुनाव से पहले इन वर्गों को मिलेगा तोहफा

Budget 2024 :  23 जुलाई को फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करने वाली हैं। ये मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट है। सब इस बजट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक्सपर्ट्स की माने तो नई सरकारें आमतौर पर लोक-लुभावन बजट पेश नहीं करती हैं। लेकिन लोकसभा चुनाव में मिले झटके के बाद इस बार मीडिल क्लास के लिए फ्रेंडली बजट पेश किया जा सकता है। माना जा रहा है कि सरकार मध्यम वर्ग को अपनी तरफ खींचने के लिए टैक्स में छूट का तोहफा दे सकती है।

हो सकते हैं ये बड़े फैसले 

माना जा रहा है कि टैक्‍स स्‍लैब के तहत बेसिक आयकर टैक्‍स छूट को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया जा सकता है। इस कदम से सरकार टैक्स का बोझ कम करेगी जिससे लोगों को महंगाई से राहत मिल सकती है। वहीं किसानों की नाराजगी भी किसी से छिपी नहीं। लोकसभा चुनाव में हरियाणा और पंजाब में इसका खासा असर देखने को मिला। ऐसे में सरकार बजट के जरिए दूर छिटके किसानों को खुश कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलाने के लिए MSP की खामियां सरकार दूर कर सकती है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow