चंडीगढ़ में मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल शुरू, हथियारों की प्रदर्शनी बना आकर्षण का केंद्र
उन्होंने यह भी कहा कि चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी उत्तर भारत में एनडीए की तैयारी के लिए सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है।
चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : स्मार्ट सिटी में शुरू हुए मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल में युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। फेस्टिवल में चंडीगढ़ के अनेक स्कूलों के स्टूडेंट्स के अलावा एनडीए की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान फेस्टिवल में लगी सेना के हथियारों की प्रदर्शनी युवाओं के आकर्षण का खास केंद्र रही। युवाओं ने सेना के हथियारों और उन्हें चलाने के बारे में जानकारी हासिल की।
इस मौके पर चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी ने सेना के हथियारों जैसे बोफोर्स तोप, रॉकेट लॉन्चर, ग्रेनेड लॉन्चर और 7.62 लाइट मशीन गन को प्रदर्शनी में शामिल किया हुआ था। एकेडमी के डायरेक्टर मेजर जनरल एचजे सिंह ने कहा, “हमारे करीब 200 कैडेट्स यहां आकर अमूल्य जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। ऐसा सुअवसर प्रदान करने के लिए हम मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजकों का धन्यवाद करते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी उत्तर भारत में एनडीए की तैयारी के लिए सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है।
What's Your Reaction?