Microsoft Server Down : दुनियाभर में बंद हुए न्यूज़ चैनल से लेकर कंप्यूटर तक, जानें सबसे ज्यादा असर कहां
बैंकिंग से लेकर लंदन स्टॉक एक्सचेंज तक की सेवाएं बाधित हो रही हैं। दुनियाभर में लाखों विंडोज यूजर्स ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ का सामना कर रहे हैं। इसके कारण सिस्टम अचानक बंद हो रहे हैं या फिर चालू हो रहे हैं।
माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण पूरी दुनिया में दिक्कतें देखने को मिलीं। अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक काम ठप हो गया। वहीं, स्काई न्यूज न्यूज चैनल का प्रसारण बंद हो गया। बैंकिंग से लेकर लंदन स्टॉक एक्सचेंज तक की सेवाएं बाधित हो रही हैं। दुनियाभर में लाखों विंडोज यूजर्स ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ का सामना कर रहे हैं। इसके कारण सिस्टम अचानक बंद हो रहे हैं या फिर चालू हो रहे हैं।
बैंक, एयरलाइंस, शेयर बाजार भी प्रभावित
कई देशों में बैंक, मीडिया, एयरपोर्ट और एयरलाइंस जैसी कंपनियों का काम प्रभावित हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया और UK समेत दुनिया के कई हिस्सों में लोगों को पेमेंट करने में दिक्कतें आ रही हैं। इसे लेकर ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने आपात बैठक बुलाई। वहीं, अलास्का, एरिजोना, इंडियाना, मिनेसोटा, न्यू हैम्पशायर और ओहियो समेत अमेरिका के कई राज्यों में 911 सेवाएं बाधित रहीं। लंदन स्टॉक एक्सचेंज में सबसे ज्यादा दिक्कतें हैं। भारत में भी कई ब्रोकरेज कंपनियों को ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्काई न्यूज चैनल का प्रसारण बंद हो गया, जो किसी भी मीडिया के इतिहास के लिए बड़ा मुद्दा है।
इन देशों की एयरलाइंस सबसे ज्यादा प्रभावित
अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड की एयरलाइंस को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। कंपनियों ने अपने यात्रियों को अपडेट करने के लिए एक्स का सहारा लिया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसी तस्वीरें भी पोस्ट की हैं, जिसमें उनकी स्क्रीन रिकवरी पेज पर अटकी हुई है। अमेरिकन एयरलाइंस, डेल्टा और यूनाइटेड एयरलाइंस ने सभी उड़ानें रोक दी हैं। भारत की अकासा एयर ने भी ऐसी दिक्कतों का जिक्र किया है, जिसकी वजह से उनकी टिकट बुकिंग रुकी हुई है।
इसलिए पूरी दुनिया में है दिक्कत
माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि यह खराबी हाल ही में आए क्राउडस्ट्राइक अपडेट की वजह से आई है। इस बग ने न सिर्फ लोगों के पर्सनल कंप्यूटर बल्कि दुनियाभर की कंपनियों, बैंकों, सरकारी दफ्तरों और एयरलाइंस को भी प्रभावित किया है। बताया गया कि ब्लू स्क्रीन एरर को ब्लैक स्क्रीन एरर या स्टॉप कोड एरर भी कहते हैं। ऐसा तब हो सकता है, जब कोई गंभीर दिक्कत अचानक कंप्यूटर को बंद कर दे या फिर उसे फिर से चालू करने लगे।
What's Your Reaction?