Meta पर करोड़ों डॉलर का जुर्माना, यूजर्स के पासवर्ड से छेड़छाड़ का है मामला
दरअसल मेटा पर फेसबुक यूजर्स के पासवर्ड से छेड़छाड़ के मामले में यूरोपीय संघ की सिक्योरिटी रेगुलेटर अथॉरिटी ने 10 करोड़ डॉलर से अधिक का जुर्माना लगाया है।
फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप जैसी सोशल मीडिया साइट्स की पैरेंट कंपनी मेटा एक बार फिर मुश्किल में फंस गई है। दरअसल मेटा पर फेसबुक यूजर्स के पासवर्ड से छेड़छाड़ के मामले में यूरोपीय संघ की सिक्योरिटी रेगुलेटर अथॉरिटी ने 10 करोड़ डॉलर से अधिक का जुर्माना लगाया है। वहीं, मेटा ने इस फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सुरक्षा समीक्षा में इस ‘गलती’ को पकड़ लिया गया था और इसे ठीक करने के लिए तत्काल कार्रवाई की गई थी।
इससे पहले भी लग चुका है जुर्माना
बता दें कि यूरोपीय संघ के नियामक ने इस मामले की जांच 2019 में शुरू की थी, जब मेटा ने उन्हें सूचित किया था कि फेसबुक के कुछ यूजर्स के पासवर्ड अनजाने में इंटरनली स्टोर्ड हो गए थे। इसका मतलब यह था कि उन पासवर्ड्स को फेसबुक के कर्मचारी आसानी से ढूंढ सकते थे। बता दें कि इससे पहले टीनएजर्स का डेटा गलत तरीके से संभालने के लिए इंस्टाग्राम पर 40.5 करोड़ यूरो, व्हाट्सऐप पर 55 लाख यूरो, और ट्रांसअटलांटिक डेटा भेजने के लिए मेटा पर 1.2 अरब यूरो का जुर्माना लग चुका है।
What's Your Reaction?