Budget 2024: युवाओं के लिए खोला पिटारा, पहली नौकरी पर PF खाते में मिलेंगे इतने हजार रूपए

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में वित्त मंत्री ने युवाओं के लिए कई खास ऐलान किए। रोजगार सृजन फोकस्ड ऐलान करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि पहली बार वर्कफोर्स में शामिल होने वाले लाखों लोगों को सरकार अतिरिक्त पीएफ का लाभ देगी।

Jul 23, 2024 - 12:24
 624
Budget 2024: युवाओं के लिए खोला पिटारा, पहली नौकरी पर PF खाते में मिलेंगे इतने हजार रूपए
Advertisement
Advertisement

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मंगलवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश कर दिया। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में वित्त मंत्री ने युवाओं के लिए कई खास ऐलान किए। रोजगार सृजन फोकस्ड ऐलान करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि पहली बार वर्कफोर्स में शामिल होने वाले लाखों लोगों को सरकार अतिरिक्त पीएफ का लाभ देगी। इसके लिए सरकार अपनी ओर से उनके पीएफ खाते में 15 हजार रुपये जमा करेगी।

सरकार की 9 प्राथमिकताएं

वित्त मंत्री ने लोकसभा में बजट भाषण की शुरुआत करते हुए बताया कि सरकार ने 9 प्राथमिकताएं तय की हैं। सरकार के द्वारा इस बार के बजट में तय की गई प्राथमिकताएं हैं- कृषि उत्पादन बढ़ाने पर जोर, रोजगार और कौशल, समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय, विनिर्माण एवं सेवाएं, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, इनोवेशन और रिसर्च एवं डेवलपमेंट और अगली पीढ़ी के सुधार।

30 लाख युवाओं को होगा फायदा

वित्त मंत्री ने सरकार की दूसरी प्राथमिकता रोजगार और कौशल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार को बढ़ावा देने वाली तीन योजनाओं की शुरुआत करेगी। उन योजनाओं में पीएफ का अतिरिक्त फायदा भी शामिल है। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार पहली बार वर्कफोर्स का हिस्सा बनने वाले युवाओं को उनके पीएफ खाते में 15 हजार रुपये जमा करेगी। इस स्कीम से 30 लाख युवाओं को फायदा होने की उम्मीद है।

विनिर्माण में रोजगार का सृजन

केंद्र सरकार की इस स्कीम से देश में रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। उसके अलावा वित्त मंत्री ने युवाओं के लिए कौशल विकास पर ध्यान दिए जाने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि विनिर्माण सेक्टर में युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। हर नए कर्मचारी के लिए कंपनियों को 2 साल तक हर महीने 3-3 हजार रुपये का रिम्बर्समेंट मिलेगा। इससे 50 लाख लोगों को लाभ होगा।

कामकाजी महिलाओं के लिए बनेंगे हॉस्टल

वित्त मंत्री ने कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाए जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाए जाएंगे। इस कदम से महिलाएं वर्कफोर्स को जॉइन करने यानी काम करने के लिए प्रोत्साहित होंगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow